बाल अधिकार एवं संरक्षण की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजित
—————————————————————————
कानून रिव्यू/सूरजपुर
————————————————–
एसएसपी कार्यालय सूरजपुर स्थित सभागार में बाल अधिकार एवं संरक्षण की प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ किया गया। कार्यशाला में बाल अधिकारों, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट , पोक्सो एक्ट, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा बाल श्रम से संबंधित प्रकरण तथा प्रावधानों की गहन समीक्षा व चर्चा की गई । कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसएसपी लव कुमार ने कहा कि बाल सुधार की दिशा में लग्न और मेहनत के साथ कार्य करने की आवश्यकता है, ऐसा होने पर बाल अधिकार और संरक्षण जागरूकता का लक्ष्य पूर्ण किया जा सकता है। कार्यशाला में एसपी ग्रामीण सुनीति, एसपी क्राइम प्रीति बाला गुप्ता ने भी बाल अधिकार और संरक्षण पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आदेश रानी सम्मानित सदस्य व अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी , वी के राय उप श्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर , वीरेंद्र विक्रम सिंह जेडी अभियोजन, ललित मुदगल वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी , कमल दत्ता सीडब्ल्यूसी सदस्य, सत्यप्रकाश प्रोग्राम मैनेजर एफएक्स बी इंडिया सुरक्षा, स्मिता पांडे काउंसलर एवं मनोवैज्ञानिक अवधेश अवस्थी एचटीयू प्रभारी तथा जिला प्रोवेशन विभाग, श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई , चाइल्ड लाइन तथा जनपद में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के सम्मानित प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————