क्रॉस टेस्टिंग के लिए 162 बच्चों और स्टाफ का सैंपल एनआईबी भेजा
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में बाल सुधार गृह के 13 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। इनमें क्रॉस टेस्टिंग के लिए 162 बच्चों और स्टाफ का सैंपल भेजा गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी ने बताया कि नोएडा के फेज.दो स्थित बाल सुधार गृह में 162 बच्चे हैं। एहतियातन इन बच्चों की कोरोना वायरस के संक्रमण की त्वरित जांच कराई गई थी। एंटीजेन रिपोर्ट में 13 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने अब इन बच्चों के सैंपल को एनआईबी भेजा है, ताकि क्रॉस टेस्टिंग हो सके। फिलहाल सभी 13 बच्चों को निम्स के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह में रह रहे शेष बच्चों की एंटीजेन रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन उनके सैंपल भी जांच के लिए एनआईबी भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि यद्यपि 13 के अलावा दूसरे बच्चे और स्टाफ पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं, लेकिन एनआईबी से रिपोर्ट आने तक उनकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की एंटीजेन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग अब कांटेक्ट ट्रेसिंग कर इस बात पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि ये बच्चे कैसे संक्रमित हुए हैं।