गैंग के सदस्य डकैती डालने के लिए कपडे़ की फेरी लगाकर रैकी किया करते थे और उसके बाद रात में सब लोग मोटर साईकिलों से घटना करने के लिए निकलते थे। घटना करने वाले स्थान से पहले ही मोटर साईकिलों को छिपाकर खडी कर देते थे और उसके बाद पूर्व से रैकी किए हुए मकानों में घुसकर लूटपाट की घटनाओें को अंजाम देते थे। जाग हो जाने या अन्य किसी प्रकार का खतरा होने पर अंधाधुन्ध फायर करते हुए निकल जाते थे।
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की टीम ने जनपद-बाराबंकी, लखनऊ में सनसनीखेज डकैती व डकैती के साथ हत्या करने वाले घूमंतू जाति के बावरिया गिरोह के सक्रिय सदस्य एवं रूपये 50,000 के कुख्यात इनामी अपराधी राजकिशोर बहेलिया उर्फ काले प्रधान उर्फ प्रधान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए राजकिशोर बहेलिया उर्फ काले प्रधान उर्फ प्रधान पुत्र हरी सिंह मूलनिवासी आजाद नगर बानपोई, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद फर्रूखाबाद हाल निवासी दीपक बिहार, निकट माता मंदिर, नजफगढ, दिल्ली के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर,05 कि0ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) और 01 मोटर साईकिल (अपॉचे) नं0 डीएल-55बीटी-5231 बरामद किए गए हैं। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा विगत दिनों बाराबंकी, लखनऊ एवं फर्रूखाबाद जनपदों में की गयी सनसनीखेज डकैती एवं डकैती के साथ हत्या की घटनाओं का अनावरण किया गया था। दिनांक 03-02-2018 को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बावरिया गैंग के 04 बदमाश राजेश उर्फ पेटला, मनोज उर्फ छोटू उर्फ राकेश, राजू उर्फ रमेश तथा महेन्द्र पकड़े गए थे। पकड़े गए बदमाशों से की गई पूछताछ में बाराबंकी, लखनऊ व फर्रूखाबाद की डकैती की घटनाओं में इस गैंग का सम्मिलित होना पाया गया। इन घटनाओं में गैंग सरगना विनोद को एस0टी0एफ0 द्वारा दिनांक 07-02-2018 को एवं अभियुक्त दयाराम बावरिया को दिनांक 25-05-2018 को गिरफ्तार किया गया। इसके उपरान्त इस गैंग के एक लाख रूपये के ईनामी अपराधी राकेश उर्फ किशन उर्फ कालिया उर्फ राजू पुत्र स्व0 भरती उर्फ चुन्ना उर्फ अमर सिंह मूल निवासी बबनीखेड़ा रेलवे फाटक के पास पलवल जनपद पलवल, हरियाणा मूल निवासी झागड़ी थाना महेन्द्रगढ़, राजस्थान को दिनांक 15-09-2018 को तथा इसी गैंग के पचास हजार रूपये के इनामी अपराधी दीपक बावरिया पुत्र राम प्रसाद बावरिया नि0 गौसिंद्धपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद हाल पता नेताजी लेन, मेन सूरकपुर, वेस्ट गोपालनगर, नजफगढ़, दिल्ली, पचास हजाररूपये के इनामी अपराधी रामवीर पुत्र अमर सिंह मूल निवासी 60 फुटा रोड झुग्गी, अल्वर थाना सदर अलवर, जनपद अलवर राजस्थान हाल निवासी-भवानी खेड़ा, रेलवे फाटक के पास पलवल थाना पलवल जनपद पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया था। इनका साथी काले प्रधान उर्फ राजकिशोर जो कि जनपद बाराबंकी एवं लखनऊ के अभियोगों में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस गैंग से सम्बंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ अमिताभ यश,एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ अभिषेक सिंह के निर्देशों के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नोएडा दिनेश सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक, फील्ड यूनिट नोएडा विनोद सिंह सिरोही, द्वारा नियमित रूप से अभिसूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 23-02-2019 को मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से विदित हुआ कि कुख्यात अपराधी व रूपये 50,000 का इनामी अपराधी राजकिशोर बहेलिया उर्फ काले प्रधान उर्फ प्रधानमोटर साईकिल से भोपुरा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद क्षेत्र में किसी से मिलने आने वाला है। तदोपरान्त एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम द्वारा समय से गन्तव्य स्थान पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद की पुलिस के सहयोग से डिफेन्स कॉलोनी भोपुरा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से इनामी अपराधी राजकिशोर बहेलिया उर्फ काले प्रधान उर्फ प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त राजकिशोर बहेलिया उम्र करीब 55 वर्ष ने बताया कि उसका मूल निवास ग्राम आजादनगर बानपोई, थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद है तथा वह 17 वर्ष की आयु से ही अपने गांव के गैंग के सदस्यों के साथ जघन्य अपराध करता रहा है। घटनाओें को अंजाम देने के लिए कार, मोटर साईकिल व व्यवसायिक वाहनों का प्रयोग भी करता हैं। पूर्व में ट्रकों और टै्रक्टरों आदि पर सवार होकर कई बड़ी-बड़ी डकैती की घटनाओें को अंजाम दे चुका है। किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए 10-12 की संख्या में जाते हैं, अभियुक्त राजकिशोर बहेलिया ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जिन मुख्य घटनाओें को कारित करना बताया है उनमें मुख्य रूप से निम्न घटनाएं प्रमुख हैंः-
1- वर्ष 1999 में थाना कोतवाली नगर एटा क्षेत्र में डकैती डालना एवं डकैती डालने के दौरान कई लोगों को चोट पहॅुचाकर गंभीर रूप से घायल कर देना और घायलो में से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाना ।
2- वर्ष 2000 में जनपद सहारनपुर में दर्जनों लोगों के साथ मिलकर विधायक निर्भयपाल शर्मा की कोठी में डकैती डालना, डकैती के दौरान निर्भयपाल शर्मा की हत्या कर देना और परिवार के कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर देना।
3- वर्ष 2000 में ही जनपद सीतापुर के सिधौली के चैयरमैन के घर में भीषण डकैती डालकर परिवार के कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर देना और लूटपाट करना ।
4- वर्ष 2000 में ही थाना कोतवाली खीरी में डकैती डालते समय दो व्यक्तियों की हत्या कर देना और लूटपाट करना ।
गिरफ्तार अभियुक्त राजकिशोर बहेलिया ने यह भी बताया कि वर्ष 2000 के बाद वह उत्तर प्रदेश पुलिस का दबाव बढ़ने पर आजादनगर बानपोई छोड़कर बादशाह गुर्जर गिरोह के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के जनपद भिण्ड, मुरैना में कई डकैती की घटनाओें को अंजाम दिया था। भिण्ड, मुरैना में जब गिरोह के कई सदस्य पकडे़ गए तो वह अपने कुछ साथियों को साथ लेकर दिल्ली आकर रहने लगा और यहीं पर उसका संपर्क अलवर राजस्थान के विनोद बावरिया से हुआ, इसके पश्चात इन लोगों ने मिलकर जनवरी, फरवरी 2018 में जनपद बाराबंकी व लखनऊ के कई ग्रामों और कस्बों में डकैती डाली थी और डकैती डालते समय कई लोगों को गंभीर रूप से घायल भी किया गया था। यह भी बताया कि घटनाओें से पहले लखनऊ आकर किराए का कमरा लेकर रहने लगे थे। गैंग के सदस्य डकैती डालने के लिए कपडे़ की फेरी लगाकर रैकी किया करते थे और उसके बाद रात में सब लोग मोटर साईकिलों से घटना करने के लिए निकलते थे। घटना करने वाले स्थान से पहले ही मोटर साईकिलों को छिपाकर खडी कर देते थे और उसके बाद पूर्व से रैकी किए हुए मकानों में घुसकर लूटपाट की घटनाओें को अंजाम देते थे। जाग हो जाने या अन्य किसी प्रकार का खतरा होने पर अंधाधुन्ध फायर करते हुए निकल जाते थे। इस गैंग के द्वारा जनपद लखनऊ में दिनांक 23-01-2018 को डकैती की मुख्य घटना को अंजाम दिया था और इस डकैती के दौरान गृह स्वामी के भाई श्यामू की हत्या की गई थी तथा पडा़ेसी छत्रपाल को भी गोली मारकर गभीर रूप से घायल कर दिया था। अभियुक्त राजकिशोर बहेलिया, घटनाएं करने के उपरान्त राजस्थान एवं दिल्ली में छिपकर रह रहा था, इसकी अन्य अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है। थाना काकोरी जनपद लखनऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 83/18 धारा 394/412/34 भादवि एवं मु0अ0सं0 85/18 धारा 395/397/412/34 भादवि के अभियोग में वांछित होने पर अभियुक्त राजकिशोर बहेलिया की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ के स्तर से रूपया 50,000/- का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तारअभियुक्त राजकिशोर बहेलिया के विरूद्व निम्न अभियोगों का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है।
क्र0 सं0 मु0अ0सं0 धारा नाम थाना जनपद
1 14/1999 147/148/149/307 भादवि कोतवाली एटा एटा
2 40/1999 395/397 भादवि कोतवाली एटा एटा
3 74/1999 147/148/307 भादवि मोहम्मदाबाद फर्रूखाबाद
4 178/1999 395/397 भादवि कोतवाली कौशाम्बी कौशाम्बी
5 45/2000 395/397/412/120बी भादवि सिधौंली सीतापुर
6 166/2000 395/397/412 भादवि कोतवाली लखीमपुर लखीमपुर
7 478/2000 396/412 भादवि खीरी लखीमपुर
8 477/2000 396 भादवि सदर बाजार सहारनपुर
9 373/2000 396भादवि कोतवाली गोण्डा गोण्डा
10 352/2007 395/412 भादवि व 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना एट जालौन
11 742/2015 307 भादवि सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
12 743/2015 25 आर्म्स एक्ट सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
13 1052/2017 395/397 भादवि चिनहट लखनऊ
14 15/2018 380/394 भादवि फतेहपुर बाराबंकी
15 67/2018 396 भादवि मलियाबाद लखनऊ
16 68/2018 395/397 भादवि मलियाबाद लखनऊ
17 69/2018 380 भादवि मलियाबाद लखनऊ
18 34/2018 395/397 भादवि चिनहट लखनऊ
19 35/2018 395/397 भादवि चिनहट लखनऊ
20 83/18 395/397/412/34 भादवि काकोरी लखनऊ
21 85/2018 395/397 भादवि काकोरी लखनऊ
गिरफ्तार अभियुक्त राजकिशोर बहेलिया के विरूद्ध थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0478/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0ं 479/19 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 480/19 धारा 414/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।