क्वॉरेंटाइन कोरोना संदिग्ध मरीज ने सातवीं मंजिल से कूद जान दी
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा लॉक डाउन के दौरान गलगोटिया कॉलेज में क्वॉरेंटाइन कोरोना संदिग्ध मरीज ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक काफी तनाव में था। गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने शेल्टर होम बनाकर यहां पर लोगों को जांच के लिए रखा है जिसमें उक्त युवक भी था। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि करीब 8 बजे उकत गलगोटिया कॉलेज से सातवीं मंजिल से कूदा गया। क्वॉरंटाइन कर्मचारी युवक को तत्काल राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना लेकर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बताया गया है कि सातवीं मंजिल से छलांग लगाने वाले युवक को चिकत्सकांं ने मृत घोषित कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में कोराना संदिग्ध की मौत की खबर से पुलिस और प्रशासनिक महकमेंं हडकंप मच गया है। यूपी में यह कोरोना संदिग्ध की इस तरह आत्महत्या से यह पहली मौत है।