![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2020/04/06_04_2020-05_04_2020-corona_20165712_20169700.jpg)
![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2020/04/372994-rajasthan-high-court-1.jpg)
कानून रिव्यू/राजस्थान
कोविड-19 पाॅजिटिव पाए जाने से राजस्थान हाईकोर्ट को आगामी 3 मई तक बंद कर दिया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट को शनिवार को 3 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई। न्यायिक कार्यवाही के दौरान न्यायाधीशों के करीब बैठने वाले एक प्रमुख अधिकारी कोविड-.19 टेस्ट पॉजिटिव आने से हडकंच की स्थिति पैदा हो गई। एक बयान में उच्च न्यायालय ने कहा कि हाईकोर्ट 3 मई तक बंद रहेगा और केवल अत्यावश्यक मामले को छोड़कर कोई भी मामला नहीं सुना जाएगा। राहत की खबर यह भी है कि संबंधित न्यायाधीश, जिनकी अदालत में उक्त अधिकारी नियुक्त थे, उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया।