कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते सिरफिरे आशिक ने पहले युवती को मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। युवती की मौके पर ही मौत हो गई है जब कि प्रेमी युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दादरी में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस बल मोके पर मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक का नाम बॉबी निवासी गौतमपुरी बताया जा रहा है। वो मोबाईल की दुकान चलाता है। बताया जा रहा सिरफिरा युवक एकतरफ प्यार में इतना पागल हो गया कि उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया। इधर युवती के मौत की खबर आ रही है। एसीपी नितिन सिंह के मुताबिक मौके पर पुलिस मौजूद है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है लॉ एंड ऑर्डर संबंधी कोई समस्या नहीं है।