कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जिला कारागार लुहकसर में एक सजा कटा रहे कैदी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस कैदी का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला है। यह कैदी उम्र कैद की सजा काट रहा था। इस मामले के बाद से जिला जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एडीशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिला जेल लुकसर उम्रकैद की सजा रहे सुबोध 53 वर्ष निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जिला बागपत ने मंगलवार की सुबह 8.00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबोध एक हत्या के आरोप में ग्रेटर नोएडा स्थित जिला जेल लुकसर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जिसका शव आज अचानक दोपहर में जेल के अंदर बाथरूम की ग्रिल पर लटका हुआ मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।