कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस द्वारा आम नागरिकों जिसमें विशेषतः बुजुर्गो/सीनियर सिटीजनों जो अपने बच्चों से किन्ही कारणो से अलग रह रहे है या बच्चों के विदेशो/जिले से बाहर नौकरी करने के कारण माता-पिता अकेले रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा व परेशानियों को ध्यान मे रखते हुये सवेरा योजना नाम से एक अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी योजना के अंतर्गत आज दिनांक 17/12/2021 को थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत हरिदर्शन चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक मनोज द्वारा घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला के पास जाकर उनका हाल चाल पूछा गया। उक्त बुजुर्ग महिला पिछले काफी दिनों से घर पर अकेले रह रही थी व उनका स्वास्थ्य भी ठीक नही चल रहा था। अचानक से इस प्रकार पुलिस को आया देखकर वह भावुक हो उठी व पुलिसकर्मियों का हाथ पकड़कर उनको अपने पास बैठा किया और अपनी परेशानियों के बारे में बताने लगी। चौकी इंचार्ज द्वारा उक्त महिला को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराते हुए उनका हालचाल जानने के लिए समय-समय पर आने का आश्वासन दिया गया व कोई भी जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता के लिए उनसे अपना निजी संपर्क नंबर भी साझा किया गया। बुजुर्ग महिला द्वारा भावुक होते हुए पुलिसकर्मियों को अपने बीच पाकर काफी खुशी जताई गई।