कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस की फायर ब्रिगेड द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2020 सें दो हाई प्रेशर वाटर मिस्ट के माध्यम से विभिन्न भवनों व परिसरों में कोविड 19 से बचाव हेतु केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। सी0एफ0ओ0 गौतमबुद्धनगर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इसी क्रम में आज से तीन हाई प्रेशर वॉटर मिस्ट सैनिटाइजेशन में लगाई गई हैं। आज दिनांक 08-.04-.2020 को फायर स्टेशन नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा, डी0सी0पी0कार्यालय ग्रेटर नोएडा, ए0सी0पी0 कार्यालय नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा, थाना नॉलेज पार्क,थाना बीटा टू,थाना दादरी,थाना जारचा, पुलिस चौकी गुडलक,ग्राम ऐच्छर ग्रेटर नोएडा, ऐच्छर मार्किट, पुलिस चौकी बीटा टू, आवासीय सोसायटी सेक्टर पाई, ग्रेटर नोएडा, थाना कासना, कासना सब्जी मंडी, कासना मार्केट,फायर स्टेशन इकोटेक 3,ग्रेटर नोएडा, कार्यालय ए0सी0पी0.3, अरिहंत गार्डन ग्रेटर नोएडा वेस्ट,अरिहंत होम सोसायटी, बॉस मार्केट सेक्टर 8,नोएडा, गेल कार्यालय सेक्टर 16, नोएडा, एनटीपीसी सेक्टर 16, नोएडा, बी0एच0ई0एल0 सेक्टर 16, नोएडा, बी0आई0 ए0टी0एम0 सेक्टर-16, नोएडा, ज़ी मीडिया से0 16, नोएडा, निम्बस मीडिया से0 16, नोएडा, एच0डी0एफ0सी0 बैंक सेक्टर-18, नोएडा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सेक्टर-18, नोएडा, फर्स्ट बैंक सेक्टर- 18, नोएडा, एस0बी0आई0 एटीएम, सेक्टर- 18, नोएडा, आर0बी0आई0 बैंक सेक्टर-18, नोएडा, पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-14, नोएडा और पुलिस चेक पोस्ट मयूर विहार बॉर्डर में सैनिटाइजेशन किया गया है। इसी प्रकार प्रतिदिन अवासीय सोसायटी, कार्यालयों और विभिन्न संस्थानों का सैनिटाइजेशन किया जाता रहेगा।