कालर्गल रैकेट भंडाफोड का यह मामला गौतमबुद्धनगर के नोएडा थाना सेक्टर.49 में प्रकाश में आया
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
लॉकडाउन के कारण स्पा बंद है, ब्यूटी पार्लर का काम कम चल रहा है। हम ब्यूटी पार्लर में काम करती है। हमारी गरीबी का फायदा उठाकर हमे मजबूर करके दलाल हमसे देह व्यापार कराती है व ग्राहकों की मोबाइल फोन से बुकिंग करती है तथा हमे उनके साथ देह व्यापार हेतु भेजती है। ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे में से अपना कमीशन लेती है। अगर हम इस काम से बचने के लिए कभी काम पर नही आते तो फोन के द्वारा हमे डरा धमकाकर तथा गरीबी का हवाला देकर बुला लेती है। हम मजबूरी वंश महिला दलाल के कहने पर गलत काम करने को मजबूर है। हमारे अलावा और भी कई लडकियों को इस काम में महिला दलाल द्वारा फंसा रखा है। यह बात पुलिस पूछताछ में दबोच ली गई कालर्गल ने कही है। कालर्गल रैकेट भंडाफोड मामला गौतमबुद्धनगर के नोएडा थाना सेक्टर.49 का है। पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लड़कियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर.73 स्थित स्क्वायर मॉल में ब्यूटी पार्लर व स्पा की संचालिका पायल चौहान ऑनलाइन बुकिंग करके कॉल गर्ल भेजती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाई तथा फर्जी ग्राहक के माध्यम से महिला से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि जब इस बात की पुष्टि हो गई कि वहां देह व्यापार का अड्डा चल रहा है इस धंधे में कथित तौर पर संलिप्त तीन लड़कियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से कई अहम दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ब्यूटी पार्लर संचालिका के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है। अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि ब्यूटी पार्लर की आड़ में कॉल गर्ल रैकेट चलाने वाली महिला ग्राहकों से पांच से 10 हजार रुपये लेती थी और इस काम में शामिल लड़कियों को एक हजार रुपये देती थी। महिला के मोबाइल फोन से कई लोगों के नंबर मिले हैं जिन्हें वह कॉल गर्ल सप्लाई करती थी। पुलिस को पूछताछ में तीनो पीडित युवतियों द्वारा बताया गया कि न्यू लुक ब्यूटी पार्लर की मालकिन पायल चौहान उर्फ प्रिया निवासी थाना सेक्टर 49 ब्यूटी पार्लर के साथ.साथ स्पा भी चलाती है। लॉकडाउन के कारण स्पा बंद है तथा ब्यूटी पार्लर का काम भी कम चल रहा है। हम ब्यूटी पार्लर में काम करते है। हमारी गरीबी का फायदा उठाकर हमे मजबूर करके पायल चौहान उर्फ प्रिया हमसे देह व्यापार कराती है व ग्राहकों की मोबाइल फोन से बुकिंग करती है तथा हमे उनके साथ देह व्यापार हेतु भेजती है। ग्राहक द्वारा दिये गये पैसे में से अपना कमीशन लेती है। अगर हम इस काम से बचने के लिए कभी काम पर नही आते तो फोन के द्वारा हमे डरा धमकाकर तथा गरीबी का हवाला देकर बुला लेती है। हम मजबूरी वश पायल चैहान उर्फ प्रिया के कहने पर गलत काम करने को मजबूर है। हमारे अलावा और भी कई लडकियों को इस काम में पायल चौहान उर्फ प्रिया द्वारा फसा रखा है।