भुले भटके चीनी नागरिक को चौकी इंचार्ज कोमल कुंतल ने गंतव्य तक पहुंचाया
मौहम्मद इल्यास–’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
यूपी पुलिस का भी कोई सानी नही है। गौतमबुद्धनगर में पुलिस वाकई मद्दगार बन कर लोगों का दिल जीतने में लगी हुई है। ऐसा ही एक मामला उस समय प्रकाश में आया जब यहां काम करना वाला एक चीन निवासी कर्मचारी भटक गया। सूनसान जंगल में पुलिस गश्त कर रही थी उक्त चीनी कर्मचारी ने पुलिस से मद्द के लिए इशारा किया। पुलिस के सामने समस्या यह थी कि उक्त चीनी कर्मचारी न तो हिंदी जानता था और न ही अंग्रेजी। खैर पुलिस ने चीनी अनुवादक की मद्द ली और पता निशान मालूम कर उसे गंतव्य तक पहुंचाया। ग्रेटर नोएडा शहर के कासना क्षेत्र में दिनांक 14 मई 2019 की रात्रि 9 बजे की बात है वीवो कंपनी के कर्मचारी शिंग फू निवासी चीन का पर्स और मोबाइल कहीं गुम हो गया। वह शहर में अपने गंतव्य जाने के बजाय भटक कर कासना क्षेत्र के जंगल में पहुंच गए। इसी दौरान कासना कोतवाली की पुलिस वहां गश्त के लिए गुजरी तो वीवो कर्मचारी को पसीने से लथपथ एक पेड के नीचे खडा पाया। थाना कासना कोतवाली क्षेत्र की एडब्ल्यूएचओ चौकी इंचार्ज कोमल कुंतल ने घबराए और पसीने से नहाए वीवो कर्मचारी शिंग फू से उनका पता निशाना पूछा। वीवो कर्मचारी हिंदी और अंग्रेजी में कुछ बोल नही पा रहे थे बस प्लीज हैल्प शब्द का ही उच्चारण किया। कासना पुलिस असमंजस में थी मगर बिना देरी किए हुए चौकी इंचार्ज कोमल कुंतल ने वीवो कर्मचारी को अपनी प्राईवेट गाडी में बैठाया और पूछा कि वे फोन से किसी दूसरे अंग्रेजी या हिंदी जानने वाले अपने किसीपरिचित से बात करा दें। किंतु वीवो कर्मचारी का फोन भी गायब था। पुलिस को एक तरीका सूझा और चौकी इंचार्ज कोमल कुंतल ने नोएडा के चाइनीस भाषा अनुवादक से संपर्क कर अपने मोबाइल फोन से वीवो कर्मचारी शिंग फू की बात कराई तो शिंग फू ने अनुवादक को केवल ग्रीनवुड सोसायटी का नाम बताया तथा अपने पास पर्स व मोबाइल कहीं छुटने की बात बताई, जिसके कारण उनका संपर्क अपने साथियों से टूट गया था, साथ ही भूखा प्यासा होने की बात बताई। इस पर चौकी इंचार्ज कोमल कुंतल ने रास्ते में शिंग फू को बर्गर व आइसक्रीम खिलवाया और उनके निवास स्थान पहुंचाया। वीवो कर्मचीरी शिंग फू के निवास स्थान पर पहले से ही इंतजार कर रहे, उसके दोस्तों में जिसमें से एक व्यक्ति थोड़ी बहुत हिंदी जानते थे उन्होंने चौकी इंचार्ज कोमल कुंतल को मद्द किए की एवज कुछ पैसे देने चाहे तो चौकी इंचार्ज कोमल कुंतल ने कोमल हृदय का परिचय देते हुए नम्रता से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता लेने से साफ मना कर दिया। चौकी इंचार्ज के इस मानवीय और मद्दभरे व्यवहार के लिए शिंग फू और उसके चाइनीज साथियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस व भारतीय लोगों की भूरी भूरी प्रशंसा की और दिल से धन्यवाद भी कहा।