कानून रिव्यू/दिल्ली
————————अगर इनको वोट देने का अधिकार है तो राशन का क्यों नही. याचिका में उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में हाल ही में भूख से हुई बच्चों की मौत का जिक्र भी किया गया है। दिल्ली में तीन बच्चों की भूख की वजह से मौत के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। वकील मनीष पाठक ने इस मामले में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट से मांग की कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को मुफ्त में राशन की होम डिलीवरी की जाए. ताकि बच्चों को भूख से न मरना पड़े। याचिका में कहा गया है कि अगर इनको वोट देने का अधिकार है तो राशन का क्यों नही।