कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना सूरजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा दबोचा गया 15 हजार रूपये का इनामी बदमाश जिले के टॉप-10 भूमाफियाओं की सूची भी शामिल रहा है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन-2 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने सेक्टर 144 के पास से एक मुठभेड़ के दौरान 15,000 हजार रुपए के इनामी बदमाश कविंद्र भाटी पुत्र धीरज निवासी ग्राम मकोडा थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कविंद्र भाटी थाना बीटा 2 से 2018 से फरार चल रहा था। जिस पर 15000 रुपये का थाना बीटा 2 से ईनाम भी था। इस अभियुक्त को जिलाधिकारी ने भूमाफिया घोषित किया हुआ है और साथ ही यह थाना सूरजपुर के टॉप 10 अपराधियो मे भी शामिल है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी, एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं।