कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना दादरी कोतवाली क्षेत्र के पल्ला गांव में भैंस चोरी करने गए बदमाशों द्वारा कथित रेप की घटना का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दादरी थाना क्षेत्र के पल्ला गांव में शुक्रवार देर रात की है। चार हथियाबंद बदमाश महिला के घर पर बंधी दो भैंसें चोरी कर रहे थे, उसी दौरान महिला ने उसका विरोध किया। बताया गया है कि बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की और उसके साथ कथित रेप किया। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना दादरी पुलिस आगे की जांच कर रही है। मेडिकल जांच रिपोर्ट में किसी भी तरह के रेप की पुष्टि नहीं हुई है।