जबरन उगाही में एसएचओ और तीन पत्रकार दबोचे
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर की पुलिस को सुधरना तो होगा ही! क्योंकि अब जिले में भ्रष्ट पुलिस की खैर नही है। कृष्ण के वैभव में यह सब अब नही होना वाला। जिले के कप्तान वैभव कृष्ण ने जब यहां का चार्ज संभाला है तब से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ ताबड तोड कार्यवाहियां की जा रही हैं। हाल में गृह मंत्रालय के अधिकारी की गाड़ी को कटवाकर बेचने के आरोप के बाद नोएडा पुलिस के एक दूसरे थाने के एसएचओ पर उगाही का आरोप लगा है। सेक्टर 20 थाना एसएचओ मनोज पंत और तीन पत्रकारों को एक केस से कॉल सेंटर के मालिक का नाम हटाने के लिए 8 लाख रुपये की उगाही के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है। मंगलवार को चौकी के बाहर खड़ी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी की कार को कटवाकर बेचने के आरोप में सेक्टर.39 थाना के चौकी इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज किया गया और अब एफआईआर से नाम हटवाने के लिए कॉल सेंटर से 8 लाख रुपये की उगाही के केस में सेक्टर 20 के थानाप्रभारी मनोज पंत के साथ तीन पत्रकारों उदित गोयल, सुशील पंडित और रमन ठाकुर को अरेस्ट किया गया है। यूपी पुलिस ने जबरन वसूली के इस मामले में इंस्पेक्टर मनोज पंत को सस्पेंड कर दिया है। पंत और तीन पत्रकार नवंबर 2018 के एक केस में कॉल सेंटर मालिक का नाम हटाने के लिए 8 लाख रुपयों की उगाही कर रहे थे। अरेस्ट किए गए पत्रकारों में से एक के पास से मर्सेडीज कार भी जब्त की गई है। एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक शुरुआती जांच के मुताबिकए जब्त की गई कार का ताल्लुक किसी आपराधिक गतिविधि से प्रतीत होता है। दूसरे पत्रकार के पास से 32 बोर पिस्तौल भी बरामद हुई है। वसूली के पूरे 8 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। चारों को अरेस्ट किया जा चुका है, जबकि अडिशनल एसएचओ जयवीर सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया है।