सुप्रीम कोर्ट फैसले को लेकर थाना साइट-5 कोतवाली में शांति समीति बैठक संपन्न
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
अयोध्या बाबरी मस्जिद रामजन्म भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पूर्व गौतमबुद्धनगर प्रशासन खासा चौकन्ना और सर्तक हो गया है। डीएम और एसएसपी की ओर से विभिन्न समुदाय के लोगों और धर्म गुरूओं के साथ बैठकें की जा रही हैं और सौहार्दमय वातावरण बनाए रखने की अपील की जा रही हैं। डीएम और एसएसपी के निर्देश पर जिले में कोतवाली और थाना प्रभारी शांति समिति की बैठकें आयोजित कर लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। दनकौर में भी नवनियुक्त कोतवाली अखिलेश प्रधान द्वारा सर्वसमाज के लोगों की बैठक में अपील की गई है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो भी आए, मगर समाज का ताना बाना और सौहार्द बने रहना चाहिए। इसी प्रकार गुरूवार को थाना साइट-5 कोतवाली में भी शांति समीति एक बैठक हुई। थाना साइट-5 प्रभारी प्रभात दीक्षित की ओर से इस बैठक में क्षेत्र के मंदिरों के महंत, पुजारी और मस्जिदों के इमाम व मुतव्वलियों को आमांत्रित किया गया और संपन्न हुई गोष्ठी में सौहार्दमय वातावरण को बनाए रखने की अपील की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित की ओर से साफ किया गया कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्ति को प्रवेश न दें तथा उस व्यक्ति के बारे में तत्काल सूचित करें। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा और इस तरह के किसी भी व्यक्ति को कतई बख्शा नही जाएगा।