पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के रहने वाले एक 38 वर्षीय सीरियल किलर को जिला अदालत ने मौत की सजा सुनाई
कानून रिव्यू/ पश्चिम बंगाल
मीटर रीडिंग लेने के बहाने घर में घुसता और चैन से घोंट कर महिलाओं की हत्या कर देता था। यह सीरियल किलर कई महिलाओं के साथ रेप और फिर लूट कर फरार हो जाता था। कानून के हत्थे चढ जाने पर अब यह सीरियल किलर फांसी के फंदे पहुंचे जाएगा। कोर्ट ने इस सीरियल किलर को सजा-ए- मौत दी है। पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के रहने वाले एक 38 वर्षीय सीरियल किलर को जिला अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। सीरियल किलर ने कम से कम 9 महिलाओं की हत्या कर दो के साथ रेप किया था। पश्चिमी बर्दवान जिले के एसपी भास्कर मुखर्जी के मुताबिक कमरुज्जमां सरकार नामक शख्स को 19 साल की युवती के साथ रेप और हत्या करने के आरोप में अदालत ने सजा सुनाई। यह शख्स 2 जून 2019 को गिरफ्तार किया गया था। उसे दो जिलों ;हुगली और पश्चिमी बर्दवान में 15 मामलों में आरोपी बनाया गया। इसमें से दो मामले रेप और हत्या के हैं और सात हत्या के मामले हैं। वहीं 6 हत्या की कोशिश करने के मामले हैं। वहीं कुछ मामलों में उस पर डकैती से संबंधित धाराएं लगाई गईं, क्योंकि उसने पीड़ितों को लूट लिया था। सभी अपराध 2013 और 2019 के बीच पकड़े जाने तक हुए थे। कुछ घटनाओं में बच गए लोगों ने पुलिस को बताया था कि शख्स बिजली विभाग का एक अधिकारी बनकर मीटर रीडिंग लेने के बहाने से घर में घुसता था। ज्यादातर मामलों में वह अपने पीड़ितों का चेन से गला घोंट देता था। इसके चलते उसे मीटर मैन और चेन मैन कहकर भी बुलाया जाने लगा था। मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला शख्स पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ पूर्वी बर्दवान जिले में रहता था। पुलिस ने कहा कि वह स्क्रैप का कारोबार करता था।