कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना जेवर कोतवाली पुलिस ने महिलाओं से फंसा कर ठगने वाले एक सुनार को हिरासत में ले लिया है। जेवर कसबे के मौहल्ला कानूनगोयान मे किराए की दुकान लेकर एक सर्राफ ने अपने ही पड़ोस के एक दर्जन से अधिक महिलाओ को अपने चंगुल मे फसाकर करोड़ो रुपये के जेवरात व नगदी को हड़प लिया और फरार हो गया था। पुलिस ने पीड़िताओ की शिकायत के आधार पर आरोपी सुनार को दबोचा लिया है।
पुलिस के मुताबिक जेवर कसबे के मौहल्ला कानूनगोयान में महादेवी पत्नी जयपाल शर्मा से 90 हजार रूपये, गंगा सरन शर्मा 25 हजार रुपये, मदन शर्मा से 5200 रुपये, मौहल्ला ठंकी वाला निवासी असलम से 8 तोला सोना 15 हजार की नगदी, फरजाना पत्नी आस मौहममद से ढाई ग्राम सोना व 18 हजार की नगदी, अफसाना पुत्री हनीफ से 3 तोला सोना, आसमां पुत्री हनीफ से ढाई तोला सोना, सईदा पत्नी हनीफ से 6 सोने के कंगन और 1 अंगूठी, अनीसा पत्नी इसाक से साढे सात ग्राम सोना और 10 हजार 500 की नगदी, परवीन पत्नी कमरूददीन से 26 तोले चांदी व 27 हजार रुपये की नगदी को ठगकर दुकान को दो माह पूर्व बंद करके फरार हो गया था। पीडित महिलाओं ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि मौहल्ला कानूनगोयान जेवर निवासी शातिर सर्राफ मनोज वर्मा करीब डेढ करोड़ रुपये नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने ठग सर्राफ मनोज वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को ठगी करने वाला सर्राफ उस समय हाथ लग गया जब एसपी देहात सुनीति सिंह शनिवार की दोपहर जेवर कोतवाली मे शान्ति बैठक को संबोधित कर रही थी कि तभी शातिर सर्राफ मनोज वर्मा अपने को पाक साफ दिखाने के उद्देश्य से ठगी की शिकार हुई महिलाओ के खिलाफ शिकायत पत्र लेकर जा धमका जहां कोतवाली पुलिस ने सर्राफ को हिरासत मे लेकर पीड़ित महिलाओ को कोतवाली बुलवा लिया। महिलाओ ने कोतवाली पुलिस से ली गई नगदी व सोने चांदी के जेवरात दिलवाने की मांग की जिस पर आरोपी ने नगदी व जेवरात देने मे असमर्थता जताई। पुलिस ने सर्राफ को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।