बच्चों को अपराध की दुनिया से दूर रखा जा सके और एक उज्ज्वल भविष्य मिले सकेः पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु दिनांक 20-12-2020 से 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के अनुपालन में आज दिनांक 02-01-2021 को पुलिस उपायुक्त बाल एवं महिला सुरक्षा द्वारा मलिन बस्ती, सेक्टर 63 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में झुग्गी. झोपडियों में रहने वाले लोगों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा द्वारा वहां निवास करने वाले नागरिकों को संबोधित कर बच्चों को भिक्षावृत्ति में न जाने देनें हेतु समझाया गया है। ताकि बच्चों को अपराध की दुनिया से दूर रखा जा सके और एक उज्ज्वल भविष्य मिले सके।