एसएसपी गौतमबुद्धनगर को पत्र लिख कर सुरक्षा की गुहार
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
—————————-थाना इकोटेक थर्ड के तहत एक महिला को बरबरता पूवर्क पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित महिला ने एसएसपी गौतमबुद्धनगर को पत्र लिख कर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है। ग्राम नंगला नैन थाना फतेहगढ, जिलाः- फर्रूखाबाद हाल निवासी कुलेसरा थाना इकोटेक थर्ड मुन्नी देवी पत्नी राजू सिंह ने एसएसपी को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि वह लगभग 50 वर्ष की वृद्ध महिला है, जो पवन त्यागी की मार्केट में किराए पर रहती है। दिनांक 08-04-2018 की शाम करीब 8 बजे सुधीर त्यागी न उसे लात और घूंसों से बुरी तरह से पीटा जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। पीडिता मुन्नी देवी ने पत्र में एसएसपी को अवगत कराया कि मारपीट से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कमर पर चोट के निशान हैं। सुधीर त्यागी से उसे उसके बेटे रोहित और आस पास इकट्ठा हुए लोगों ने बचाया। यही नहीं आरोपी की ओर से यह भी धमकी दी जा रही है है कि वह बहुत उंची पहुंच रखता है और पुलिस उसका कुछ भी नही बिगाड सकती है। पत्र में पीडिता ने एसएसपी से मांग की है कि विपक्षी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसकी जान और माल की हिफाजत की जावे।