कानून रिव्यू/ ग्रेटर नोएडा
महिला डॉक्टर ने ग्रेटर नोएडा मेंं 14 वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी हैं। यह हादसा बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर सिटी में उस समय हुआ जब वहां रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने शनिवार को बिल्डिंग की चौदहवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिसरख थाना के मुताबिक गौर सिटी में रहने वाली प्रियंका चतुर्वेदी 35 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते शनिवार दोपहर चौदहवीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से कूद गई और जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।