कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा व नोडल अधिकारी जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर 108 नोएडा स्थित सभागार में महिला पुलिसकर्मियों के स्तन/मुंह के कैंसर एवं दांतों की जांच हेतु कैंप का आयोजन किया गया और जिसमें काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा भाग लिया गया। पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा ने बताया कि इस प्रकार के कैंप का आयोजन प्रत्येक सप्ताह कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि समस्त महिला पुलिसकर्मियों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके।