पति की हत्या के संदेह में बंद महिला को छुडवाया
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा ने पति की हत्या के संदेह में बंद एक महिला को छुडवा लिया है। महिला के नाबालिक बच्चों ने महिला शक्ति सामाजिक समिति से मद्द की गुहार लगाई थी। तत्पश्चात महिला शक्ति सामाजिक समिति ने एसएसपी गौतमबुद्धनगर से मुलाकात की और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। पुलिस कप्तान के हस्तक्षेप से बंद महिला को छोडा गया। महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष साधना सिन्हा ने बताया कि एक महिला नोएडा के सेक्टर 24 में बंद थी। पुलिस कहना था कि उक्त महिला पर पति की हत्या के मामले में संदेह बना हुआ है। उक्त महिला के नाबालिग बच्चों श्वेता 16 वर्ष और वंश 10 वर्ष ने मुद्द की गुहार लगाई। तत्पश्चात एसएसपी वैभव कृष्ण से मुलाकात की गई और ज्ञापन देते हुए पूरे मामले से अवगत कराया। एसएसपी के पीए प्रभात दीक्षित ने उक्त मामले में संबंधित थाना 24 में बात की और आश्वस्त किया कि बच्चों की मां को रिहा कर दिया जाएगा। आखिर यह मुहिम रंग लाई और 8 जुलाई 2019 की शाम को नाबालिक बच्चों की मां को थाने से रिहा कर दिया गया। इस मौके पर महिला शक्ति सामाजिक समिति ने एसएसपी से यह भी मांग की कि जनपद में महिलाओं की सुरक्षा और अधिक दुरुस्त किया जाए। जनपद में ऐसी सुरक्षा हो की रात के 1.00 बजे भी लड़कियों को अकेले निकलने में डर की अनुभूति ना हो। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मनीषा शर्मा, माही, साधना, सोनी आदि पदाधिकारी और कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।