नाबालिग बेटियों समेत पत्नी गिरफ्तार\
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में उसकी दो नाबालिग बेटियों को भी पकड़ा है। डीसीपी जोन-1 राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना बस स्टैंड के पास रहने वाले अनिल कुमार 50 वर्ष का शव उसके घर पर चारपाई पर मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटना की जांच की तो पता चला कि अनिल की गला दबाकर हत्या की गई है, और उसके सिर पर भी वार किया गया है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी पिंका देवी ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके और उसकी नाबालिग बेटियों के साथ मारपीट करता था और कई बार वह हिंसक रूप से उनके ऊपर धारदार हथियार से भी हमला कर चुका था। डीसीपी ने बताया कि महिला के अनुसार घटना वाले दिन भी अनिल ने अपनी पत्नी व बेटियों के साथ मारपीट की थी। मारपीट के दौरान ही मां बेटियों ने अनिल के ऊपर हमला कर दिया तथा चुन्नी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसकी बच्चियों को भी पकड़ा है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चुन्नी तथा लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है।