कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
ओम शांति संस्था स्थित अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा में रह रहे मानसिक रोगियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा नें मानसिक रोगियों के लिए क्राफ्ट, पेंटिंग, सिंगिंग, खेल प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का अवलोकन और पुरस्कार भी वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में मानसिक रोगी एवं उनके अभिभावक एवं परिजनों द्वारा भी सहभागिता की गई, जिसमें उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निशुल्क कानूनी सलाह के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर ओम शांति की संस्थापक डा0 श्रीमती संगीता ने कहा कि इस संस्था में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मेडिटेशन, योग, चिकित्सा पद्धति द्वारा इलाज किया जाता है।