कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना जेवर पुलिस कॉपी राईट एक्ट का उल्लंघन कर मिल्क पाउडर बेचकर अनुचित लाभ कमाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 कुन्तल 75 किग्रा मिल्क पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि कॉपी राईट एक्ट का उल्लंघन कर मिल्क पाउडर बेचकर अनुचित लाभ कमाने वाले 2 अभियुक्त अशोक नायक पुत्र जालिम सिंह निवासी लालपुर नगला थाना गभाना जिला अलीगढ और आशीष नायक पुत्र जालिम सिंह निवासी लालपुर नगला थाना गभाना जिला अलीगढ को जेवर पुलिस ने उनके माडलपुर स्थित गोदाम से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि स्किम्ड मिल्क पाउडर को मेटाबोलिस्टिक लेबोरेटरीज प्राईवेट लिमिटेड प्लाट नम्बर एफ.के 425 इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस- 8 बीएसए नगर मोहाली पंजाब से पारस स्किम्ड पाउडर को लेकर आते हैं तथा कंपनी धौलपुर फ्रैश का जाली पैकेट छपवाकर उक्त स्किम्ड मिल्क पाउडर को उसमें रखकर बेचकर लाभ कमाते हैं।