कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर की थाना दादरी पुलिस और एस.ओ.जी. टीम ने मुठभेड के दौरान मेवाती गैंग के 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के कब्जे से लूटा गया ट्रैक्टर आईसर व 03 अवैध तमंचे, 03 खोखा कारतूस व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह बदमाश शातिर लुटेरे हैं। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को थाना दादरी क्षेत्र में स्थित आर.आर. ब्रिक भट्टा पर हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने भट्टे पर तैनात चौकीदार देवेंद्र सिंह व अन्य लोगों के साथ मारपीट करके वहां खड़े दो ट्रैक्टर ट्रॉली लूट लिए थे। पुलिस को सूचना मिली कि ईंट भट्ठे पर लूटपाट करने वाले बदमाश लूटे गए ट्रैक्टर ट्रॉली को बेचने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस.वे के रास्ते जा रहे हैं। मायचा गांव अंडरपास के निकट पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, इस पर बदमाशों ने रूकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है। घायल बदमाशों के नाम शाहरुख और अकील है, जबकि तीसरे की पहचान इमरान के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इमरान पहले भी बुलंदशहर जनपद की पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। उस समय इसके पैर में गोली लगी थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीनों बदमाश कुख्यात लुटेरे हैं और इन लोगों ने गौतमबुद्धनगर,बुलंदशहर सहित कई जनपदों में लूटपाट के दर्जनों मामलों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश मूल रूप से हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में ये बुलंदशहर जनपद में रह रहे थे।