केरल हाईकोर्ट ने इंडियन मुस्लिम लीग के विधायक के एम शाजी की सदस्यता की रद्द
कानून रिव्यू/केरल
इंडियन मुस्लिम लीग विधायक की सदस्यता रद्द कर दी गई है। विधायक केएम शाजी के खिलाफ एक याचिका दाखिल की गई थी। इस पर केरल हाईकोर्ट ने इंडियन मुस्लिम लीग के विधायक केएम शाजी की सदस्यता रद्द कर दी। विधायक शाजी के खिलाफ लेफ्ट विधायक एमवी निकेश कुमार ने एक याचिका दाखिल की थी। कुमार का आरोप है कि शाजी ने उनके खिलाफ वोट न करने के लिए पैंपलेट बांटे थे। कुमार ने अपनी याचिका में कहा कि शाजी ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण किया है। हाईकोर्ट ने आजीकोड़ विधानसभा सीट के लिए दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया है और शाजी की सदस्यता को 6 साल के लिए सस्पेंड किया है। हालांकि कोर्ट ने निकेश की उस अपील को रिजेक्ट कर दिया जिसमें उन्होंने खुद को विधायक चुने जाने का दावेदार बताया था। सूत्रों के मुताबिक शाजी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।