कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में भाई.बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली एक युवती का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया है। यह अपहरण की घटना दादरी क्षेत्र. में थाना बादलपुर के तहत सादौपुर गांव की है। पुलिस ने तत्काल ने मौके पर पहुंच कर युवती की सकुशल बरामदगी के लिए 5 टीगें गठित की हैं। पुलिस उपायुक्त जोन-2 हरीश चंदर ने कहा है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और महिला को रेस्क्यू करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया है कि हमें जैसे ही सूचना मिली वैसे ही हमने गौतमबुद्धनगर जिले के सभी पुलिस प्वाइंट्स को अलर्ट कर दिया था। आसपास के कुछ जिलों में भी सूचना प्रसारित की गई है और यहां वाहनों की आवाजाही की जांच के लिए पिकेट लगाए गए हैं।् साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल की समीक्षा की और महिला के परिवार से बात की, जो एक पूर्व ग्राम प्रधान की पोती है।