कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
मोबाइल बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी सैमसंग के नोएडा स्थित गोदाम से लाखों रूपये कीमत के मोबाइल फोन पार्ट चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के एक इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। जब कि इसी मामले में पुलिस ने गत 19 जुलाई को चार लोगों को गिरफ्तार किया था। अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस.2 क्षेत्र में स्थित सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अधिकारी दिनेश चंद्र ने थाना फेस.-2 में 18 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी के गोदाम से चार महीने से मोबाइल पार्ट्स चोरी हो रहे हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिल्ली के गफ्फार मार्केट में मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले गौरव सिक्का तथा टेम्पो के ड्राइवर लव कुश, अशोक कुमार व अजय को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि कंपनी के इंजीनियर विकास कुमार गर्ग कंपनी का माल ढोने वाले टेंपो चालकों से मिलकर पार्टस चोरी करवाता है। पुलिस ने विकास कुमार गर्ग को भी गिरफ्तार कर लिया है।