कानून रिव्यू/ थाना बीटा-2
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा यमुना अथॉरिटी के भूखण्ड़ आंवटन का फर्जी विज्ञापन इंटरनेट पर प्रसारित करने वाला अभियुक्त मनोज शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी ए-1705, शाया जैनित, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के परी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो कि धोखाधड़ी करके जनता के व्यक्तियों को गुमराह कर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के भूखण्ड़ आंवटन का फर्जी विज्ञापन इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक पर प्रसारित करता है।