कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
दिल्ली.आगरा यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य हाईवे पर लोगों को लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को ग्रेटर नोएडा में गिरफ्तार किया गया है। ग्रेटर नोएडा जोन-3 एडीसीपी विशाल पांडे ने ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आशीष सिंह, सुमित, राहुल, महेश प्रताप और इमरान के रूप में हुई है। इन सभी बदमाशों की उम्र 19 से 25 साल के बीच है। उनमें से चार बुलंदशहर के रहने वाले हैं, जबकि एक शामली का रहने वाला है। इस गिरोह का वाहनों को लूटने और क्षेत्र में लोगों को लूटने का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। उन्हांंने बताया कि गिरोह के पांच सदस्यों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के लोगों ने ग्रेटर नोएडा में पहले भी कारें लूटी हैं। वे हाईवे और एक्सप्रेस.वे पर वाहनों को रोकते हैं और उन्हें बंदूक की नोंक पर लुटते रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे और कुछ कारतूस के साथ, दो चाकू और पांच चोरी के मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं और उनकी कार जब्त कर ली गई है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ रबूपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस इन सभी बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू करेगी।