कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर एक आटो चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया । राहगीरों ने घायल ऑटो चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आटो चालक को चाकू मारने वाले हमलावर को पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला बबलू पुत्र श्रीपाल अपने पडोस में रहने वाले ओमशांति के साथ अपने आटो से ग्रेटर नोएडा आया हुआ था। बब्लू ने दिल्ली से लाई सवारी को परी चैक पर छोडकर वापस जा रहा था। इसी दौरान साथ में आए ओमशांति से बबलू का रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया ।
पुलिस ने बताया कि ओमशांति ने बबलू पर यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू बबलू के पेट में लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को जांच में पता चला है कि हमलावर ओमशांति का बबलू के साथ रूपये को लेकर विवाद हुआ था आटो चालक बबलू ने ओमशांति से रूपया उधार ले रखा था जिसको लेकर विवाद है । बबलू ने पुलिस को बताया कि ओमशांति ने आज सुबह में ग्रेटर नोएडा किसी काम से साथ चलने की बात कहकर साथ आ गया और मौका पाकर मुझे चाकू मार कर फरार हो गया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।