कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस के द्वारा निरंतर जागरूता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। यातायात पुलिस के द्वारा आज दो स्थानों पर स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कड़ी में आज दिनांक 28- 11- 2020 को टैरेक्स संस्था के सहयोग से सेक्टर 108 ऑडिटोरियम में अध्यापकों को प्राथमिक चिकित्सा एवं ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों की विस्तृत स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार यातायात पुलिस के द्वारा सलूशन व जागृति लीला मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर.63 में पर्यावरण एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीसीपी यातायात गणेश प्रसाद शाह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में जनपद के यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस निरंतर रूप से कृत संकल्पित है और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें प्रेरित करने की कार्यवाही की जा रही है।