गौतमबुद्धनगर के यातायात को और अधिक सुगम बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और वाहन दुर्घटनाओं में जनहानि को कम किया जा सकेः डीसीपी
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस जागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित कर रही है। इस जागरूकता कार्यक्रम में वाहन चालकों को बड़े स्तर पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम यातायात माह के तहत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात पुलिस के द्वारा लगातार विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि जनपद के यातायात को और अधिक सुगम बनाते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इस श्रृंखला में आज डीसीपी यातायात गणेश प्रसाद शाह के नेतृत्व में यातायात पुलिस के द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 में जहां एक और जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस टीम को प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में प्रशिक्षण भी प्राप्त कराया गया। जनपद की यातायात पुलिस जहां एक और विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही है वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस के कार्मिकों द्वारा आज ब्लड डोनेट कैंप में भाग लेकर ब्लड डोनेट भी किया गया। डीसीपी यातायात गणेश प्रसाद शाह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम निरंतर रूप से जनपद में संचालित किए जाएंगे ताकि जनपद गौतमबुद्धनगर के यातायात को और अधिक सुगम बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और वाहन दुर्घटनाओं में जनहानि को कम किया जा सके।