



कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में उत्तर प्रदेश शासन के महत्वपूर्ण यातायात माह अभियान संचालित किया जा रह है। यातायात पुलिस के द्वारा चलाए गए जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऑटो रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण एवं हस्ताक्षर अभियान किया गया। यातायात पुलिस के साथ थर्ड विजन टीम द्वारा टैंपो, ऑटो और रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा 7 एक्स वेलफेयर टीम व ग्लोबल फाउंडेशन तथा शार्प एनजीओ द्वारा गोल चक्कर चौक पर मॉस्क वितरण कार्यक्रम भी आयोजित करते हुए वाहन चालकों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इस सदस्यता अभियान में 140 सदस्य बनाए गए तथा 73 सदस्यों के हस्ताक्षर कराए गए। डीसीपी यातायात गणेश प्रसाद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से आगे भी पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए वाहन चालकों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।