कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने निठारी गांव के रहने वाले एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने सेक्टर 21/25 पर जाम लगा दिया। पुलिस उपायुक्त जोन-1 राजेश एस ने बताया कि इस्कॉन मंदिर के पास बुधवार देर रात कमल शर्मा 30 वर्ष घायल अवस्था में पड़े थे। राहगीर उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली और घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि कमल शर्मा की मौत गोली लगने से हुई है। उनके फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर हत्या से गुस्साए लोगों ने शव को चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दी। परिजनों के विरोध की सूचना पाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा और अपर आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों के समझाने. बुझाने के बाद मृतक के परिजनों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई है।