कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
डीसीपी थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया आज दिनांक 13-02-2020 को थाना नॉलेज पार्क पर सूचना प्राप्त हुई कि एक शव ग्राम गुलवाली के खेत के पास पड़ा है। शव की पहचान अजय पुत्र रामवीर ए उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रमोद,रवि व जीत के साथ काल शाम को गया था। जब रात को घर वापस नही आया तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की तो आज सुबह मृतक का शव खेत के किनारे पड़ा मिला। पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। परिजनों का शक है कि दोस्तों ने ही मारपीट करके इनकी हत्या कर दी है। अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।