कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
यूपी एस0टी0एफ0 की नोएडा यूनिट और प्रतापगढ पुलिस मुठभेड के दौरान कच्छा बनियानधारी गिरोह के सरगना को ढेर कर दिया है। उत्तर प्रदेश एस0टी0एफ0 सीओ नोएडा राजकुमार मिश्र ने बताया कि यूपी एस0टी0एफ0 की नोएडा यूनिट और जिला प्रतापगढ़ की थाना रानीगंज पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है जिसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर अधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किए गए फ़ायर में एक बदमाश को गोली लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया और जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश की पहचान बबल उर्फ पतला उर्फ साजिद पुत्र भूरा निवासी कसाई टोला थाना कोतवाली कन्नौज के रूप में हुई है जो वर्ष 2003 में थाना कोतवाली प्रतापगढ़ के लोमहर्षक डकैती की घटना में वांछित था, जिसमें डकैती डालते समय परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इस मुक़दमे में वर्ष 2007 में माननीय अदालत ने 3 सह अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई थी। इसी मुक़दमे में प्रतापगढ़ से 50,000 का इनाम घोषित किया गया था। इसके अतिरिक्त कानपुरनगर के थाना कल्याणपुर और थाना बिधनु के दो डकैती के साथ हत्या के मुक़दमो में,सहारनपुर से पुलिस कस्टडी से फ़रार होने के केस में और थाना सरधना मेरठ के डकैती के साथ हत्या के केस सहित 5 ममालों में वांछित चल रहा था। एस0टी0एफ0 सीओ नोएडा राजकुमार मिश्र ने बताया कि बबलू उर्फ पतला घुमंतू जनजाति का है और गैंग बनाकर डकैती की घटना को पूरे उत्तर प्रदेश में घूमघूमकर अंजाम देता था। बबलू पर डकैती और डकैती के साथ कई जघन्य हत्याओं के 15 से अधिक मुक़दमे दर्ज है। इस मुठभेड़ में एस0टी0एफ0 के 2 लोग भी घायल हो गए हैं और जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।