गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी परिसर में कठिन चयन प्रक्रिया के बाद सेना अनुरूप दिया गया प्रशिक्षण
एन0सी0सी0 कैडेट्स को फ्लैग ऐरिया, लाइन ऐरिया, ड्रिल एन0आई0ए0पी0 तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्रामों हेतु किया गया प्रशिक्षितः बिग्रेडियर सिन्हा
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश के 111 बेस्ट नेशनल कैडेट्स कोर के कैडेट्स गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे। वर्ष 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह में परेड के लिए हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश से इन एन0सी0सी0 कैडेट्स का चयन किया जा चुका है। इन चयनित किए गए 111 बेस्ट नेशनल कैडेट्स कोर के कैडेट्स को गौतमबुद्धनगर स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को एन0सी0सी0 कैडेट्स कंटीजेंट का बिग्रेडियर एस0पी0 सिन्हा ग्रुप कमांडर गाजियाबाद ग्रुप ने निरीक्षण किया एवं कैडेट्स को संबोधित कर उन्हें अग्रिम प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर बिग्रेडियर एस0पी0 सिन्हा ग्रुप कमांडर गाजियाबाद ग्रुप ने ’’कानून रिव्यू’’ को बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस यह एन0सी0सी0 थर्ड शिविर का आयोजन गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा परिसर में दिनांक 21 दिसंबर-2019 से किया जा रहा है और जो 30 दिसंबर-2019 तक संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के करीब सवा लाख एन0सी0सी0 कैडेट्स में से गणतंत्र दिवस समारोह की परेड मेंं भाग लेने के लिए सिर्फ 111 बेस्ट कैडेट्स का चयन किया गया है। इन सभी कैडे्टस को यहां पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण तीन चरणांं में दिया गया है। जिनमें नवंबर माह से लेकर अब दिसंबर-2019 तक यह तीनों प्रशिक्षण शिविर पूर्ण होने जा रहे हैं। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इन तीनों प्रशिक्षण शिविरों मेंं एन0सी0सी0 कैडेट्स को फ्लैग ऐरिया, लाइन ऐरिया, ड्रिल एन0आई0ए0पी0 तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्रामों हेतु प्रशिक्षित किया गया है। कठिन चयन प्रक्रिया एवं सेना अनुरूप प्रशिक्षण के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए अब 111 एन0सी0सी0 कैडेट्स गणतंत्र दिवस शिविर-2020 में प्रतिभाग करने हेतु तैयार हैं एवं दिनांक 30 दिसंबर-2019 को दिल्ली केंट हेतु प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में गणतंत्र दिवस शिविर-2020 की अवधि में अन्य प्रतिभागी अन्य राज्यों के एन0सी0सी0 कैडेट्स के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागेदारी एवं अग्रिम चयनोपरांत दिनांक 26 जनवरी-2020 को राजपथ पर परेड एवं दिनांक 28 जनवरी-2020 को प्रधानमंत्री रैली में भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण परेड कार्यक्रम में एन0सी0सी0 यूपी-31 कन्या वाहिनी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर के सीओ कर्नल श्रोत सिंह समेत संबंधित परेड कमांडर उपस्थित रहे।