बुलंदशहर मे देर रात दो साधुओं की हत्या
पुलिस ने गांव के ही एक युवक को साधुओं की हत्या के मामले में दबोचा
कानून रिव्यू/बुलंदशहर
यूपी के बुलंदशहर में साधुओं की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अनूपशहर के पगोना गांव में सोमवार देर रात 2 साधुओं की मंदिर परिसर में ही धारधार हथियार से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले से लेकर राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया। महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधु की हत्या के मामले देशभर में फैले प्रतिरोध की वजह से पुलिस प्रशासन भी तेजी में दिखाई दी। पुलिस ने घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव से अर्द्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है।
बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनूपशहर के पगोना गांव में 2 साधुओं की हत्या के मामले में गांव के ही एक युवक मुरारी उर्फ राजू पुत्र देवी सहाय एक संत का चिमटा उठाकर ले गया था। साधुओं ने उसके घर जाकर नाराजगी जताई थी। इसी बात को लेकर मुरारी ने रात में दोनों साधुओं की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर जाने पर लगी। इसी बीच गांव के ही लोगों ने आरोपित मुरारी को जंगल से भागते हुए पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास 55 वर्ष और सेवादास 35 वर्ष रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा करते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। जैसी इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने एक युवक पर शक जताया था। पुलिस उसकी तलाश में थी। उसे दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव से अर्द्धनग्न अवस्था में युवक मुरारी उर्फ राजू पुत्र देवी सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधु और एक ड्राइवर की करीब 200 लोगों की भीड़ ने पीट.पीटकर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि भीड़ ने इको वैन में बैठे दोनों साधु और उनके ड्राइवर को चोर समझ लिया था और फिर उनकी पीट.पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। महाराष्ट्र के पालघर की घटना के बाद अब बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी पैदा हो गई है।