कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
माह अक्टूबर में पूरे प्रदेश के यूपी -112 के रिस्पॉन्स टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। विगत चार माह से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर ही रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेंट प्राप्त होते हैं जिनको कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से डायल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 51 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुंचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नरेट में 06 महिला पीआरवी भी चलती है एवं हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रिस्पांस के लिए 04 पीआरवी ईस्टर्न पेरिफेरल तथा 02 पीआरवी यमुना एक्सप्रेस वे पर संचालित रहती हैं जिनके द्वारा हाईवे पर गस्त के साथ इवेंट की भी जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है, विगत अक्टूबर माह में प्रदेश के यूपी 112 के रिस्पॉन्स टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 02 बार “पीआरवी ऑफ द डे” का खिताब प्राप्त किया गया है। 1. दिनांक 12/10/2021 को थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र अंतर्गत पार्क में बैठे व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ, पीआरवी 4695 कर्मियों के द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को मय बरामद तमंचे के थाना ईकोटेक प्रथम के सुपुर्द किया गया, जिस के संबंध में थाना ईकोटेक प्रथम पर मु0अ0सं0 983/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। 2. दिनांक 30/10/2021 को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी 1271 कर्मियों द्वारा गश्त के दौरान हाईवे पर खड़े ट्रकों से तीन व्यक्तियों को तेल चोरी करते हुए देखा, जिनके पास डीसीएम नंबर यूपी 14 जीटी 4649 भी था, पीआरवी को पास आता देख आरोपी रात्रि का फायदा उठाकर डीसीएम छोड़कर भाग गए। उक्त डीसीएम व दो खाली ड्रम एवं एक तेल से भरे ड्रम को विधिक कार्य हेतु स्थानीय थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लगातार हर नागरिक तक त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाता है जो आगे भी जारी रहेगा।