जमानत याचिका पर कल आएगा फैसला
कानून रिव्यू/जोधपुर
————————काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उनके वकील ने जमानत को लेकर सेशंस कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जिसको लेकर शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई। फिलहाल इस मामले में जज शनिवार को अपना फैसला देंगे। अभी कह नहीं सकते है कि सलमान खान को जमानत मिल सकती है या नहीं। अगर उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो फिर वकील उपरी अदालत में अर्जी दाखिल करेंगे। हिरण शिकार के तीन मामलों में सलमान 3 बार पुलिस व ज्यूडिशियल कस्टडी के कारण जेल में रह चुके हैं। पहली बार सलमान को वन विभाग ने 12 अक्टूबर 1998 को हिरासत में लिया थाए 17 अक्टूबर तक जेल में रहे। घोड़ा फार्म मामले में 10 अप्रैल 2006 को 5 साल की सजा सुनाई गई और छह दिन जेल में रहे। सेशन कोर्ट ने इस सजा की पुष्टि की। तब 26 से 31 अगस्त 2007 तक जेल में रहे। तब सलमान ने जेल को नरक की तरह बताया था। बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को कोर्ट ने सलमान को दोषी ठहराते हुए 5 साल कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जहां से उन्हें सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। सलमान को जब जेल में डीआईजी ने अपना परिचय दिया तो उन्होंने कहा कि. मेरे दादाजी भी डीआईजी थे। सलमान को जोधपुर की सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 2 में रखा गया है। यहां वे कैदी नंबर 106 हैं। गुरुवार दोपहर 2ः55 बजे पुलिस उन्हें जेल लेकर आई। 2ः56 बजे जेल के मेन गेट के बाहर सलमान को गाड़ी से नीचे उतारा गया।. यहां जेल डीआईजी विक्रम सिंह की मौजूदगी में तलाशी के दौरान सलमान ने दोनों हाथ ऊपर उठा लिए। सलमान ने लॉन्ग शूज पहनी हुई थी। ऐसे में उसे उतारने में मशक्कत करनी पड़ी। 4 मिनट चली तलाशी के बाद सलमान को जेल के भीतर ले जाया गया। यहां डीआईजी जेल ने अपना परिचय दियाए तो सलमान ने कहा कि मेरे दादाजी भी डीआईजी थे्। इस दौरान एडीसीपी ईस्ट अनंत कुमार, एसीपी ईस्ट सुधीर चौधरी और एसीपी ;ट्रैफिक राम सिंह द्वारा सलमान के जेल जाने की औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें जेल प्रशासन के हवाले कर दिया। सुरक्षा को देखते हुए जेल डिस्पेंसरी के पास उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है। इसके ठीक बगल वाली बैरक संख्या 1 में आसाराम बंद है। सलमान ने जेल प्रशासन से आग्रह कर खुद के लिए बाहर से बरमूडा और टीशर्ट मंगवाया। वहीं मच्छरों से बचाव के लिए ऑडोमास लगाकर सोए। ज्ञाते रहे कि एक.दो दिन जेल की प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद सलमान को कैदियों की ड्रेस ही पहननी पड़ेगी। जेल डीआईजी विक्रमसिंह ने बताया कि शेरा सलमान के लिए कुछ कपड़े व नाश्ता लाए थे लेकिन नाश्ता वापस लौटा दिया गया। वहीं बाद में जेल के मैन्यू के अनुसार सलमान को रोटी, पत्ता गोभी की सब्जी और चने की दाल खाने के लिए दीए लेकिन उन्होंने नहीं खाया। जेल में आते वक्त मेडिकल जांच में सलमान का ब्लड प्रेशर हाई था लेकिन कुछ देर बाद दोबारा जांच में नॉर्मल पाया गया। वहीं गैंगस्टर लॉरेंश विश्नोई की धमकी को गंभीरता से लेते हुए सलमान खान की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।