राज्यपाल राम नाइक
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस में कैंसर पर आयोजित इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस में गवर्नर की खरी खरी
- कानून रिव्यू/कानपुर
——————————————-—-राज्यपाल राम नाइक ने योगी सरकार को कानून-व्यवस्था के मोर्च पर सुधार करने के लिए खरी खुरी सुनाई। कानपुर में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस में कैंसर पर आयोजित इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के बाद गवर्नर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार लॉ एंड ऑर्डर के मामले में अपनी राय व्यक्त कर चुकें हैं। सूबे की पिछली सरकार भी मेरी थी और इस बार की योगी आदित्यनाथ की सरकार भी मेरी सरकार है। उस समय वह अखिलेश को भी कानून-व्यवस्था पर सुधार के सुझाव देते थे और इस सरकार को भी सुझाव दे रहे हैं। किसानों की कर्ज माफी योजना पर राज्यपाल ने कहा कि किसी किसान का 2 या 5 रुपये का कर्ज माफ हुआ है तो सबूत लेकर मेरे पास आएं। वह ऐसे मामलों की जांच करवाएंगे। महिला उत्पीड़न के मसले पर राज्यपाल श्री नाइक ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न के लिए समाज जिम्मेदार है। उनकी सुरक्षा का उत्तरदायित्व समाज के साथ सरकार का भी है।