कानून रिव्यू/नई दिल्ली
एमजे अकबर ने तोड़ी चुप्पी तोडमे हुए कहा है कि. मुझ पर लगे सारे आरोप झूठे हैं और इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव से पहले इस तरह के आरोप लगाना एजेंडा हो सकता है। एमजे अकबर ने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाली महिलाओं पर वो कानूनी कार्रवाई करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में अब तक पर चुप्पी साध रखी है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ आरोप गंभीर हैं ऐसे में वो आगे मंत्री पद पर काबिज रहेंगे या नहीं इस पर अभी संशय है। महिलाओं पर यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए मी टू कैंपेन के तहत सामने आ रहे मामलों की जन सुनवाई के लिए बहुत जल्द कमिटी गठित की जाएगी महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड जजों की चार सदस्यीय कमिटी इन सभी मामलों की सुनवाई करेगी।