कोर्ट के आदेश पर रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मौहम्मदाबाद खेडा गांव में हमलावर घर में घुस आए और जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पीडित पक्ष जब इस मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाना रबूपुरा कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की और टरका दिया गया। तत्पश्चात पीडित पक्ष ने न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाई। जब वहां से भी कोई न्याय नही मिला तो अदालत को दरवाजा खटखटाया गया। कोर्ट ने थाना रबूपुरा कोतवाली पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खेडा मौहम्मदाबाद निवासी अरविंद पुत्र चंद्रपाल का भतीजा सुमित पुत्र शीलेंद्र गत दिनांक 20 नवंबर-2019 को अपनी बहन शिखा को बाइक पर स्कूल से घर ला रहा था। रास्ते में गांव के ही ललित, योगेश ने जानबूझ कर सुमित की बाइक में टक्कर मार दी। जब सुमित ने टक्कर मारने का विरोध किया तो दोनों ने गाली गलौंच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं जब बहन शिखा ने सुमित को बचाना चाहा तो इन दोनों ने अश्लील गालियां देते हुए उसके साथ भी मारपीट की। दूसरे दिन ये लोग हाथों में हथियार लेकर सुमित के घर पर आ धमके। मौके पर इन हमलावरों में ललित, जितेंद, चरन, अनुज और योगेश थे इनके हाथों में लोहे की रॉड, फरसा और लाठी आदि हथियार थे। उस समय घर पर सुमित नही था मगर घर पर मौजूद सुमित के पिता शीलेंद्र और पीडित के चचेरे भाई जितेंद्र पर हमला बोल दिया। जब मौके पर मौजूद हरिओम पुत्र सुरजी बीच बचाव के लिए आगे आया तो हमलावारांं ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस हमले में शीलेंद्र, जितेंद्र और हरिओम तीनों घायल हो गए। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जब दूसरे दिन पीडित पक्ष के लोग थाना रबूपुरा पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट नही लिखी गई। अतं में पीडित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। जब वहां से भी कोई इंसाफ नही मिला तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। कोर्ट ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।