
दूध कारोबारी की मौत, करीब आधा दर्जन घायल

कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना रबूपुरा कोतवाली के तहत कसबा के मुहल्ला कुरैशियान में प्लॉट के विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। बताया गया है कि इस झगड़े के दौरान हवाई फायरिंग भी हुई। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए जेवर एसीपी शरद शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रबूपुरा कसबा के मुहल्ला कुरैशियान निवासी एक ही परिवार के भुटटू कुरैशी व इदरीश कुरैशी पक्ष के बीच प्लॉट को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर को भुटटू कुरैशी पक्ष के लोगों ने विवादित प्लॉट के हिस्से में छप्पर डालकर बनाया गए कमरे को बलपूर्वक जेसीबी से तोड़ दिया। इस पर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने.सामने आ गए और दोनों ओर जमकर मारपीट के बाद पथराव हुआ। प्रत्यक्षदर्शीयों माने तो इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुईं। झगड़े के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। घटना में घायल एक पक्ष के दूध कारोबारी 56 वर्षीय भुटटू कुरैशी की जेवर के कैलाश अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्लाट को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगडा चल रहा था। सोमवार को इस मामले में दोनों पक्षों के रिश्तेदारों ने फैसला भी करा दिया गया था। मगर एक पक्ष की ओर से प्लाट में पडे छप्पर को ढहाया गया और झगडा शुरू हो गया। अभी स्थिति सामान्य है। पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। घटना में व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।