वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुनवाई में वकील बनियान पहनकर पेश हुआ
कानून रिव्यू/राजस्थान
अधिवक्ता अधिनियम वकीलों को उनके मुवक्किलों के लिए मामले की पैरवी करते हुए निर्धारित पोशाक पहनने का प्रावधान करता है। यह टिप्पणी राजस्थान हाईकोर्ट ने एक वकील से उनकी उचित पोशाक न पहने को लेकर की है। एक दिलचस्प घटनाक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय ने वीडियो कांफ्रेंस सुनवाई के दौरान एक वकील के बनियान पहनकर सुनवाई में शामिल होने पर जमानत अर्जी पर सुनवाई स्थगित कर दी। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता के अनुचित पोशाक के कारण न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा की एकल न्यायाधीश पीठ ने सुनवाई स्थगित कर दी और कहा कि वकीलों को वीडियो कॉन्फ्रेंस सुनवाई के दौरान उचित पोशाक में दिखना चाहिए। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता के लिए वकील से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क किया गया, जिसमें वह बनियान पहने हुए पाया गया। इस अदालत ने पहले ही यह कहा है कि इस महामारी के दौरान जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वकीलों के माध्यम से अदालती कामकाज उचित पोशाक में होना चाहिए। न्यायालय ने आगे कहा कि भले ही महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कोर्ट रूम सुनवाई को वीसी सुनवाई में बदल दिया गया हो, लेकिन वकीलों को अपने क्लाइंट की ओर से पैरवी करते हुए मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। न्यायमूर्ति शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम वकीलों को उनके मुवक्किलों के लिए मामले की पैरवी करते हुए निर्धारित पोशाक पहनने का प्रावधान करता है। न्यायमूर्ति शर्मा की एकल पीठ ने इस महीने की शुरुआत में 7 अप्रैल को उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन से सभी वकीलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान अपनी निर्धारित पोशाक में उपस्थित होने का निर्देश देने के लिए कहा था। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जस्टिस शर्मा को आश्वासन दिया था कि उनके निदेशों का पालन किया जाएगा।