राजकुमार नागर दूसरे पर, तो संजीव वर्मा तीसरे स्थान पर खिसके
गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव-2017
- मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी/कानून रिव्यू
——————————————-गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव में राजीव तौंगड ने अपने निकटतम प्रतिद्वंधी राजकुमार नागर को 108 मतों से पराजित कर बार अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है। जब कि संजीव वर्मा तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सीपी सिंह ने शमशाद अली सैफी को 607 मतों से मात देकर जीत दर्ज कर ली है। सचिव पद के लिए ललित कुमार शर्मा को बमुश्किल से 38 मतों के अंतर से जीत नसीब हुई है। राकेश शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 536 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर सह सचिव पद पर कब्जा कर लिया है। कोषाध्यक्ष पद पर पुनीत तंवर 327 मतों से विजयी घोषित किए गए हैं। इसके अलावा तीन पदों पर पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध घोषित किए जा चुके हैं।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन व चुनाव अधिकारी जगदीश भाटी एडवोकेट ने ’कानून रिव्यू’ को बताया कि गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन का चुनाव 22 दिसंबर-207 को संपन्न हुआ और मतगणना कार्य भी देर रात तक पूर्ण किया जा सका। बार अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से राजीव तौंगड को विजयी घोषित किया गया है। इनमें संजीव वर्मा को कुल 354 मत प्राप्त कर संतोष करना पडा। जब कि राज कुमार नागर को कुल 461 मत मिले और विजयी प्रत्याशी राजीव तौंगड को कुल 569 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार राजीव तौंगड ने कुल 108 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर, बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है।
जब कि कुल पडे मतों में 5 मतों को निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सीपी सिंह ने 607 सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। सीपी सिंह को कुल 994 मत और उनके प्रतिद्वंधी शमशाद अली सैफी को कुल 387 मत प्राप्त कर संतोष करना पडा है। इनमें 8 मत निरस्त किए गए हैं। इसी प्रकार सचिव पद के लिए ललित कुमार शर्मा ने मात्र 38 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंधी महेश गुर्जर को पराजित किया है। विजयी प्रत्याशी ललित कुमार शर्मा को कुल 669 मत मिले हैं। जब कि महेश गुर्जर को 631 और राज सिंह भाटी को कुल 82 मत प्राप्त कर संतोष करना पडा है। इनमें 7 मतों को निरस्त किया गया है। वहीं सहसचिव पद के लिए राकेश शर्मा ने 536 मतों के अंतर से अपने नाम जीत दर्ज की है। राकेश शर्मा को कुल 954 मत मिले हैं और उनके प्रतिद्वंधी अफरोज को 418 मत प्राप्त कर संतोष करना पडा है। जब कि कोषाध्यक्ष पद के लिए पुनीत तंवर ने 327 मतांं के अंतर से जीत का परचम लहराया है। विजयी पुनीत तंवर ने कुल 851 मत प्राप्त किए हैं। जब कि प्रतिद्वंधी अंजू भास्कर को कुल 524 मत मिले हैं और हार का मुंह देखना पडा है। इनमें 4 मतों को निरस्त किया गया है। इस प्रकार कुल 1472 मतदाताओं में से 1389 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 17 वीं बार कार्यकारणी के गठन का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जय कुमार, सहसचिव पुस्तकालय पद के लिए लोकेश श्रीवास्तव और सांस्कृतिक सचिव पद के लिए शुभ्रा श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।
बुनियादी सुविधाएं दिलाना प्राथमिकता होगीःराजीव तौंगड
———————————————————नव निर्वाचित बार अध्यक्ष राजीव तौंगड ने ’कानून रिव्यू’ से बातचीत में बताया कि उनकी जीत पूरी तरह से समस्त बार एसोसिएशन की जीत है जिस तरह सभी वरिष्ठ और युवा साथियों का सहयोग मिला, यही उनकी जीत का आधार रहा है और इस़ अहसान को अधिवक्ता और बार हित में कार्य करते हुए चुकाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय में न्यायालयों की संख्या कम हैं जिन्हें बढवाया जाएगा ताकि मुकदमें लंबित न रहें और लोगों को जल्द न्याय मिल सके। वहीं अधिवक्ताओं के हित में हैल्थ इंश्योरेंस, बार रूम और लाइब्रेरी में पर्याप्त संख्या में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा पेयजल, शौचालय और साफ सफाई और सुरक्षा आदि समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर सभी महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए जाएंगे।
अधिवक्ताओं के हित में कार्य करतें रहेंगेःसंजीव वर्मा
—————————————————–बार अध्यक्ष पद के लिए तीसरे स्थान पर रहे संजीव वर्मा एडवोकेट ने ’कानून रिव्यू’ से कहा कि चुनाव में उन्हें सभी अधिवक्ता साथियों का सहयोग मिला जिनका वह धन्यवाद करते हैं मगर जनादेश उनके पक्ष में नही था कोई बात नही है। वह अधिवक्ताओं के हित में बराबर कार्य करते ही रहेंगे। साथ ही नई बार कार्यकारणी को शुभकामनाएं देते है कि नई कार्यकारणी अधिवक्ताओं और बार हित में कार्य करते हूए सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूर्ण करें।
17 बार कार्यकारणी में युवा चेहरों की झलक
——————————————–
———————-गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन में विपिन कुमार भाटी 16 वें अध्यक्ष रहे और जिनके बाद कार्यवाहक बार अध्यक्ष विरेंद्र पंडित कुछ समय तक रहे। किंतु इस बार 17 वीं बार कार्यकारणी में भी युवा चेहरों की झलक दिखाई दे रही है। 15 वें बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी, 16 बार अध्यक्ष विपिन कुमार भाटी और कार्यवाहक बार अध्यक्ष विरेंंद्र पंडित युवा चेहरों में शामिल रहे हैं। इस बार नव निर्वाचित बार अध्यक्ष राजीव तौंगड भी युवा चेहरों में ही शुमार है। नए बार अध्यक्ष की उम्र 42 वर्ष है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी सिंह, सचिव ललित कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष जय कुमार, प्रशासनिक सह सचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पुनीत तंवर, सह सचिव पुस्तकालय लोकेश श्रीवास्तव और सांस्कृतिक सचिव शुभ्रा श्रीवास्तव समेत सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी युवा चेहरों में शामिल हैं। उम्मीद दिखाई दे रही है कि यह उर्जावान बार कार्यकारणी बार के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेगी।