विधिक सहायता के लिए की गई है टेली लॉ की व्यवस्थाः मिनाक्षी सिन्हा
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रामाज्ञा पब्लिक स्कूल दादरी में विधिक साक्षरता का शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा ने मुख्यतः लोक अदालतों के महत्व, जिसके द्वारा पुराने से पुराने मुकदमें आपसी सहमति के आधार पर सरल प्रक्रिया के द्वारा समाप्त कराये जा सकते है, विधिक साक्षरता शिविरों के उद्धेश्य जिसके द्वारा जनसामान्य को विधिक रुप से जागरुक करने एवं उनके अधिकारों से अवगत कराने से संबधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है वह भी निःशुल्क विधिक सहायता पाने के हकदार हैं ऐसे पीडित व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि जनपद में विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु टेली लॉ की व्यवस्था भी की गई है जिसके माध्यम से जनसामान्य की समस्या ऑनलाइन दर्ज कराने हेतु सी0ए0सी0 सेंटर ग्राम जारचा व धनौरी कलां में संचालित है उक्त सेंटर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वंय सेवक कार्यरत रहते है। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित बच्चों को शिक्षा का महत्व की जानकारी भी दी गई तथा शिक्षा, खेल कूद आदि विषयों में बढचढ कर हिस्सा लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया साथ ही वरिष्ठ नागरिको को उनके अधिकारो से अवगत कराया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में रामाज्ञा पब्लिक स्कूल के चेयरमेन संजय गुप्ता, स्कूल के एमडी उत्कर्ष गुप्ता व रुचिका गुप्ता, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती तरुणा कपूर के अतिरिक्त विद्यालय स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।